बस्ती । बिजली के तारों के छू जाने से निकली चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लगने से चालीस बीघे से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन फायर टेंडर के साथ पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।" alt="" aria-hidden="true" />
जानकारी के मुताबिक मुंडेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मेडिकल कॉलेज से सटे खैराटी गांव के सीवान में मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिजली आपूर्ति के तारों के छू जाने से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिसमें 39 किसानों की 40 बीघे से ज्यादा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की तीन फायर टेंडर के साथ पहुंची टीम ने जनसहयोग से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।" alt="" aria-hidden="true" />
खेतों के बीच से गुजर रही लाइन से आग लगी देखकर गांव के संजय यादव, अजय, दूधनाथ, नफिश आदि दौड़े और अन्य लोगों के साथ इस पर काबू करने में जुटे। सूचना मिलते ही मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल, रामपुर मेडिकल कालेज पुलिस, चौकी इंचार्ज रवींद्र सिंह भी मय फोर्स पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। इसी दौरान जैनुल्लाब्दीन, अब्दुलरउफ, अफरोज आलम, हनीफ, अब्दुल कुद्दुस, अब्दुल कलाम आदि के लगभग 39 लोगों की 40 बीघा गेंहू फसल जलकर राख हो गई।